11 से 17 अगस्त तक स्वतन्त्रता दिवस सप्ताह विविध कार्यक्रमो के साथ होंगे आयोजित घरो पर लहराएगा तिरंगा

 


 बस्ती 03 अगस्त


जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा है कि आजादी के 75वी वर्षगॉठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस सप्ताह मनाये जाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।


उन्होने बताया कि स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के तहत 11 अगस्त को समस्त विद्यालयों द्वारा अपने सेवित क्षेत्र में ध्वजगीत के साथ प्रभातफेरी का आयोजन करायेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी नामित किए गये है। 12 अगस्त को डीपीओ, आईसीडीएस एवं प्रोबेशन के नेतृत्व में मिशन शक्ति कार्यक्रम होंगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्र-छात्राओं, महिला पुलिसकर्मी तथा स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों-अधिकारियों की उपलब्धियों की प्रस्तुतीकरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेंगा।
इसी प्रकार 13 अगस्त को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत/अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन समस्त ग्राम पंचायत, भवन परिसर, क्षेत्र पंचायत परिसर तथा जिला पंचायत परिसर में किया जायेंगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित प्रभातफेरी स्थल, पार्को एवं शहीद स्मारको में विशेष साफ-सफाई करायी जायेंगी। शहीद स्थलों पर मार्चपास्ट के लिए संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी व्यवस्था करायेंगे। घर-घर तिरंगा वितरण समस्त कार्यालयाध्यक्ष, ग्राम पंचायतों के लिए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों के लिए ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत के माध्यम से कराया जायेंगा। उद्योग एवं व्यापार मंडल/सिविल सोसाइटी तथा निजी संस्थानों के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया जायेंगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, महाप्रबन्धक उद्योग तथा सिविल सोसाइटी के पदाधिकारीगण रहेंगे।
इसी प्रकार 14 अगस्त को जिला युवा कल्याण अधिकारी व जिला क्रीडा अधिकारी, खेल-कूद, अमृत मैराथन आदि गतिविधिया सम्पन्न करायेंगे। समस्त इण्टर एवं डिग्री कालेजों अपने-अपने विद्यालय क्षेत्र में तिरंगे झण्डे के साथ रैली का आयोजन करायेगें। समस्त प्राथमिक एंव उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर, क्विज, वाद-विवाद, रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा। 15 अगस्त को जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र के नेतृत्व में प्रादेशिक विकास दल के 75 वर्दीधारी जवानों तथा वालंिटयर्स द्वारा तिरंगा झंडा साईकिल रैली का आयोजन किया जायेंगा।
इसी प्रकार 16 अगस्त को कृषि विभाग द्वारा प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जायेंगा तथा जिला पंचायत द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। 17 अगस्त को भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी पेक्षागृह में कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया जायेंगा।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form