मुखर्जी स्कूल में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव व तुलसी जयंती सम्पन्न

 

बस्ती

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज बस्ती में स्वतंत्रताा दिव अमृत महोत्सव के साथ ही साथ राष्ट्रीरीय सं गोस्वामी तुलसीदास जी का आज आविर्भाव दिवस है उनके इस अवसर पर उन्हें श्रद्धा नाथ होकर के विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि अर्पित करते त करते सभी लोगोंं ने युग प्रवर्तक तुलसीदास को नमन करते हुए याद किया भारतीय संस्कृति को युवा नामकरण था उसे बचाने में जिस महापुरुष की सर्वाधिक भूमिका रही वह संत तुलसीदास है तुलसीदास आज भारतीय संस्कृति और जनमानस के पर्याय बन चुके हैं उनका रामचरितमानस शरबत सर्वग्राही है इस अवसर पर स्वतंत्रतााा दिवस प संक्षिप्त आगंतुकों को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतििि आभार व्यक्त कहां अब मोदी केे नेतृत्व भारत को विश्वव गुरु बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता 14 अगस्त को विभाजन की त्रासदी स्मरण डिवस बनकरदेेे के असंख्य युवाओं केेके प्रति जोो ज्ञान  का उपकार किया हैै वह स्तुत्य है।

इस अवसर पर सह प्रबंधक सन्त प्रसाद त्रिपाठी,आद्या शुक्ल,प्रधाना चार्य सुजित कुमार,राम सागर यादव,सहित अनेक जनो की सहभागिता रही.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form