सीबीआई की कीर्तिकुंज ज्वैलर्स पर छापेमारी

 





जौनपुर । उत्तरप्रदेश
सीबीआई ने कीर्तिकुंज ज्वैलर्स पर शुक्रवार को छापेमारी की। सीबीआई अधिकारी सुबह जब गेट पर पहुंचे तो काफी देर तक गेट नहीं खोला गया। जिससे अफसरों का पारा चढ़ गया। सीबीआई वालों ने जब मालिक के भतीजे को बुलाया तो उसके कहने पर किसी ने दरवाजा खोला। दरवाजा न खुलने से नाराज सीबीआई अधिकारी ने गेट खोलने वाले को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद अधिकारी ज्वैलर्स की दुकान के अंदर और उससे जुड़े घर पर दस्तावेज खंगालते रहे। ज्ञात हो  कि, सर्राफ के दामाद की आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने यह छापेमारी की है। सर्राफा कारोबारी नन्हे लाल वर्मा की दुकान और घर पर सुबह करीब 8 बजे सीबीआई ने छापामारी की। करीब डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी के कारण शहर के व्यस्ततम चौराहे पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूत्रों के मुताबिक कीर्तिकुंज के प्रोपराइटर नन्हे लाल वर्मा के दामाद लखनऊ में आईईएस   के रूप में तैनात हैं। 
उन पर आय से अधिक संपत्ति लेकर शक है। इसी को लेकर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने परिवार के लोगों से भी पूछताछ की है। इसके बाद सीबीआई की टीम नन्हे लाल को गाड़ी में बैठाकर उनके दूसरे शोरूम की ओर निकल गयी। सूत्रों के अनुसार कीर्तिकुज के ज्वैलर्स ने भाजपा नेता और एक शराब कारोबारी के परिवार से सद्भावना रोड पर करोड़ों की संपत्ति खरीदी है। वहीं जीएसटी चोरी या नंबर-2 के माल के खरीद बिक्री आदि को लेकर भी जांच की जा रही है। इसके अलावा नन्हे लाल वर्मा ने बहुत ही कम समय में जौनपुर व अन्य जनपदों में करोड़ों की संपत्ति बना ली हैं। अब जांच के बाद ही मामले में स्थिति साफ हो सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form