हत्यारोपी हिस्ट्री शीटर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

 


गोरखपुर। उत्तरप्रदेश


खोराबार इलाके के रामनगर कड़जहां फोरलेन पर जंगल चौरी के पास रविवार देर रात 11:15 बजे के करीब पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे गैंगस्टर व हत्यारोपी धर्म देव यादव पुलिस की गोली से घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया।

धर्म देव खोराबार के पोखरा टोला की दिव्या दुबे की हत्या का आरोपित है। उसकी तलाश में पुलिस टीम काफी दिनों से थी। पुलिस ने आरोपित के पास से डबल बैरल बंदूक और बाइक बरामद की है। उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। देवरिया के गौरीबाजार के गौरी बुजुर्ग गांव निवासी बदमाश धर्म देव को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया ह 


जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 11.15 बजे खोराबार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शातिर बदमाश कड़जहां फोरलेन के रास्ते से गुजरने वाले हैं। बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर रामनगर कड़जहां चौकी प्रभारी चंदन सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़जहां मोड़ पर घेराबंदी की। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को देख जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह वहीं गिर गया। दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।


बदमाश पर कई मुकदमे, मिथुन गैंग का गुर्गा

पुलिस की गोली से घायल धर्म देव पर आठ से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह चौरीचौरा पुलिस पर हमला करने के आरोपित मिथुन गैंग का सक्रिय गुर्गा बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पुलिस ने मिथुन को जेल भेजा है। इसके साथी के बारे में पुलिस जानकारी जुटाकर तलाश शुरू कर दी है।

दिव्या के भाई आकाश का दोस्त है धर्म देव

बताया जा रहा है कि धर्म देव छह जून को खोराबार इलाके के पोखरा टोले में हुई दिव्या हत्याकांड में भी शामिल था। 6 जून 2021 को घर में ही दिव्या की गला कसकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस दिव्या के भाई आकाश को हत्यारोपी के रूप में जेल भेज चुकी है। पुलिस की जांच में सामने आया था कि दिव्या की हत्या उसके भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस को तभी से उसके भाई आकाश के दोस्त धर्म देव की तलाश थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form