पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत,अस्पताल में लाश छोड़ पुलिस भागी!परिजनों ने बखिरा पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप !

 



पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप


 संतकबीरनगर, उत्तरप्रदेश
संतकबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की पुलिस की अभिरक्षा में मौत हो गई। इस घटना से पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने पुलिस पर पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि बखिरा थाना के शिवबखरी निवासी 45 वर्षीय बहरैची का बेटा एक हफ्ते पहले गांव की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था, इसमें लडक़ी के पिता के तहरीर पर लड़के के पिता पर मुकामी पुलिस द्वारा दबाव बनाया जाने लगा। इसके बाद बखिरा थाने की पुलिस ने लड़के के पिता बहरैची को थाने उठा ले आई। जहां पर बहरैची की चोट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 
मामला गंभीर देख पुलिस ने आनन-फानन में बहरैची को घायल समझकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, यहां पर चिकित्सकों ने बहरैची को मृत घोषित कर दिया, डाक्टरों द्वारा बहरैची को मृत घोषित किये जाने की जानकारी पाते ही बखिरा पुलिस डेडबॉडी को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई, धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ने लगा और कुछ देर बाद इसकी जानकारी एसपी डा. कौस्तुभ और डीएम दिव्या मित्तल को हुई।
 उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला अस्पताल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेना शुरू कर दी। इसके बाद वहां पर डीआईजी अनिल कुमार राय भी पहुंच गए और घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों से पूछताछ कर बखिरा थाने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया औऱ जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form