मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।
अलीगढ में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख रूपए की संपत्ति को जब्त किया है।एसएसपी ने दावा है कि शराब कांड के सभी 35 मुकदमों में चार्ज शीट दायर कर दी गई है। गौरतलब है कि अलीगढ़ के छह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती 28 मई से शुरू हुए जहरीली शराब पीकर 100 से भी अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि इन मौत के मामले में रविवार को मुख्य आरोपी अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख रूपए की संपत्ति जब्त किया गया।
रविवार को ही पुलिस ने जहरीली शराब कांड के सभी 35 मुकदमों में 57 दिनों के भीतर विवेचना पूरी करते हुए सभी अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस के मुताबिक अभी तक जहरीली शराब कांड में 86 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अलग-अलग स्थानों पर जहरीली शराब पीकर हुई मौतों के संदर्भ में 13 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही 20 मुकदमे शराब भंडारण फैक्ट्री से जुड़े हुए हैं। गैंगस्टर अधिनियम के तहत 5 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए थे, उनसे संबंधित जो भी अभियुक्त है उनकी संपत्ति को चिन्हित किया गया है।
अब इसके जब्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। घटना के प्रमुख अभियुक्त अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख संपत्ति को आज जब्त किया गया है। यह संपत्ति आरोपी अनिल चौधरी के द्वारा दो दशक में अपराध से अर्जित की गई थी और इसको पुलिस द्वारा चयनित किया गया था। वहीं जो अन्य अभियुक्त हैं उनकी भी संपत्तियां चिन्हित कर ली गई है। जब्तीकरण का यह सिलसिला आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा। जब तक इन समस्त अभियुक्तों से संबंधित इनके समस्त अपराध से अर्जित संपत्ति पूरी जब्त नहीं हो जाती, तब तक पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
addComments
Post a Comment