बस्ती कलक्टर ने बाढ़ क्षेत्र का किया साहब निरीक्षण !

 


बस्ती उत्तरप्रदेश

, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने आपदा/बाढ़ के दृष्टिगत प्रभावित लोगों को सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से घाघरा नदी के तटवर्ती गाॅवों का निरीक्षण किया। उन्होने तहसील हर्रैया के ग्राॅम सुबिखा बाबू अराजी डूही धर्मूपुर मुस्तहकम, धर्मुपुर एहतमाली, देवारा गंगबरार मेे निरीक्षण के दौरान राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण, पंचायत तथा आपदा विशेषज्ञ की संयुक्त टीम के साथ बैठक किया तथा ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि लोग कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें।
उन्होने कहा कि आगामी जल प्लावन/बाढ़ की स्थित में जिला प्रशासन सभी की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। बाढ़़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित शरणालय में रहने की व्यवस्था की जायेंगी। मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीमती नीता यादव ने उप जिलाधिकारी हर्रैया को निर्देश दिया कि वे तहसील स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना सुनिश्चित करें। इसके अलावा प्रभावित लोगों के लिए राशन, पशुओ के लिए चारा, स्वास्थ्य के लिए औषधियों आदि की समुचित व्यवस्था कराये। बंधे एवं स्पर की सतत् निगरानी की जाय तथा बाढ़ चैकियों को क्रियाशील रखा जाय।
उन्होने कहा कि बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए ग्रामप्रधान, आशा, नाविक, गोताखोर एवं ग्रामीणजन आगे आये तथा लोगों के बचाव हेतु तत्पर रहें। इसके लिए उन्होने आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन के देख-रेख में बचाव हेतु विस्तृत जानकारी के साथ ही संक्षिप्त माकड्रिल भी कराया। इस अवसर पर एसडीएम हर्रैया सुखवीर सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form