दो दिन बन्दी के बाद लगा भीषण जाम

 




जौनपुर। उत्तरप्रदेश

दो दिन की बन्दी के बाद सोमवार को जब बाजार और कार्यालय खुले तो शहर में भीषण जाम लग गया और घण्टो लोग परेशान रहे। जब मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो सिपाही और दरोगा व्यवस्था बनाने में सहयेाग करते देखे गये। शहर के अन्दर और बाईपास रोड पर पूर्वान्ह 10 बजे के आवागमन का दबाव बढ़ गया और जल्दी पहुंचने की होड़ में नियम कानून दर किनार कर जिसे जहां समझ में आया और कई लाइने लगाकर आगे जाने की वजह से भीषण जाम लग गया।
 नगर के सिपाह से जेसीज चैराहा, पॉलिटेक्निक चैराहा, नईगंज तक  , कोतवाली चैराहा, पालीटेक्निक चैराहा, शाही किला रोड, नयापुल, शाहीपुल, सद्भावना पुल सहित नगर के चारों तरफ जाम ही जाम लगा रहा। लोग बारिश में भीगते रहे और जाम में फसे रहे। उधर सुतहटी बाजार, सब्जी मंडी, कसेरी बाजार, हरलालका रॉड, अहियापुर, ओलंदगंज, बदलापुर पड़ाव आदि स्थानों पर भारी भीड़ के साथ जाम देखा गया लोगो का कहना था कि यह समस्या आये दिने की है पुलिस की लापरवाही और लोगों की मनमानी से जाम लग जाता है।
Comments