पापकार्न मशीन का निशुल्क वितरण

 


बस्ती ,उत्तरप्रदेश
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश के अनुक्रम में परम्परागत कारीगरांे को आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित की जायेगी। शासन द्वारा स्वरोजगार उपलब्ध कराने की इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथ ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पिछडे़ वर्ग के भुर्जी(भूज) जाति व अन्य जाति के परम्परागत कारीगरों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क दिये जाने की यह योजना संचालित की गयी है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती जनपद में पापकार्न उत्पादन व बिक्री कार्य करने वाले पिछड़े वर्ग के भुर्जी (भूज) जाति के इच्छुक लाभार्थी अथवा अन्य जाति के परम्परागत कारीगर अपना आधार कार्ड,राशन कार्ड,शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र,प्रधान का निवास प्रमाण पत्र व संस्तुति पत्र , बैंक खाता की प्रमाणित प्रति तथा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र के साथ अपना बायोडाटा,नाम,पिपा/पति का नाम एवं पूर्ण पता व मोबाइल नम्बर सहित आवेदन पत्र विकास भवन के निकट स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्होने बताया कि प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर समिति द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन किया जायेगा ।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form