रक्तदान करें सुरक्षित रहे.रक्तदान महादान

 

बस्ती,उत्तरप्रदेश


युवाओं द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर महर्षि वशिष्ठ राज्य चिकित्सालय बस्ती के ब्लड बैंक विभाग में प्रधानाचार्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने बताया कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। वर्तमान महामारी के इस  समय में गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को रक्त की नितांत आवश्यकता पड़ती है। संगठन के युवाओं ने समाज की मदद के लिए सदैव हाथ बढ़ाया है। इसलिए सभी युवाओं ने मिलकर रक्तदान की इच्छा जाहिर की।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि युवाओं ने स्वयं से ही आगे आकर यह नेक कार्य किया। सभी युवाओं की इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। 
जिला संयोजक नवीन त्रिपाठी ने बताया कि रक्तदान करना पुण्य कार्य की श्रेणी में आता है। सभी स्वस्थ युवाओं को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए।
भावेष पांडेय, नवीन त्रिपाठी अनिल चौधरी, सुखराम गौड़, रमेश चन्द्र मिश्र, सुरेंद्र चौधरी, शाश्वत, अमित श्रीवास्तव, प्रिंसी पाल, जिला स्काउट आयुक्त कुलदीप सिंह, विजय शंकर पांडेय ,सीमा पांडेय ,आनंद सिंह, अभिषेक ओझा, वैभव पांडेय, यूसुफ आलम आदि लोगो ने रक्त दान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form