समन्वित माटीकला टूल किट वितरण समारोह में इछुक जन सहभाग करे.

 


संत कबीर नगर ,उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद संत कबीर नगर में माटीकला टूल-किट्स वितरण हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटी कला एवं माटीशिल्प कला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत स्वतः रोजगार में रुचि रखने वाले परम्परागत कारीगर परिवार की महिला जो जनपद के मूल निवासी हो, जिनकी उम्र 18 से 15 वर्ष के मध्य में हो माटी कला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन की जानकारी के आधार पर लाभार्थियों का चयन शासन द्वारा जिला स्तर पर गठित मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इच्छुक लोग आवेदन कर सकते है। 
आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्याालय, निकट मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग, क्वान्टम कलासेज/सुनिल टायर, संत कबीर नगर से किसी भी कार्य दिवस में में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून 2021 है साक्षात्कार की सूचना अलग से दी जाएगी अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 7860440390पर संपर्क कर सकते है।
Comments