सम्पत्ति पाने की जल्दबाजी में दामाद,बेटी ने की पिता की हत्या

बस्ती,उत्तरप्रदेश


संपत्ति के लालच की जल्दबाजी में सोनहा थाना के करौता गांव निवासी बलराम निषाद की हत्या उसके दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर करदी. इस हत्या में बलराम निषाद की इकलौती बेटी भी शामिल थी. बताते हैं कि इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दामाद सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है !

भानपुर से रुदौली जाने वाले मार्ग पर खैरा पुलिया के पास गत दिनों मोटरसाइकिल पर मृत अवस्था में बलराम मिला था उसके सिर पर   चोट के निशान थे मामले में उसके दामाद  पर मृतक के भाई अरविंद निषाद के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए और भाई ने कहा हमारे दामाद के ऊपर हमें शक है .पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन किया तो मामला उसी प्रकार पता चला . मृतक और उसके भाई से बताते हैं कि अच्छे संबंध थे . साल भर से कम के समय में बलराम निषाद कभी-कभी कह दिया करता था कि हम अपनी संपत्ति अपने भाई को दे देंग .उसके इस कथन से उसकी बेटी और उसके दामाद नाराज हुआ करते थे और बस उन्होंने संपत्ति के लालच में और पाने की जल्दबाजी में अपने ही ससुर की हत्या कर दी .इस घटना में दोषियों के पास से हत्या में प्रयुक्त बांका खून से सना शर्ट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और गिरफ्तारी के बाद हैं न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form