बिजली क्लर्क रिटायरमेंट के 4 दिन पूर्व धूस के आरोप में सस्पेंड और गिरफ्तार !

 लखनऊ,उत्तरप्रदेश


जब दुर्भाग्य पीछे पड़ जाता है और आदमी  बुरी लत का शिकार का  रहता है तो उसकी दुर्दशा होनी निश्चित है .लालच सबसे बड़ी बुरी बला है  उस लालच सेअगर बचकर के रहा तो स्वर्ग और नहीं तो उसको नर्क और जेल की जिंदगी जेल ही है .

अभी बिजली विभाग का एक कर्मचारी शनिवार को इसलिए सस्पेंड हो गया कि उसने उपभोक्ता से ₹30000 की रिश्वत ले ली थी .ज्ञातव्य है कि वह कर्मचारी अगले अगले 30 जून को रिटायर होने वाला है . बिजली विभाग के क्लर्क की पैसे की इतनी हवस तेज थी कि उसने बिजली का सही बिल कराने के नाम पर एक महिला से घूस ले लिया और महिला ने योजना बनाकर उसको गिरफ्तार करवा दिया .

अधीक्षण अभियंता डीके त्रिपाठी के अनुसार आरोपी 30 जून को रिटायर होने वाला था

Comments