पर्यावरण दिवस पर युवा विकास समिति द्वारा पौधरोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
बस्ती/
विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद की सामाजिक संस्था युवा विकास समिति द्वारा बनकटी ब्लाक के थरौली गाँव में पौधरोपण किया गया साथ ही पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया.
इस मौके पर सचिव बृहस्पति पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, जयंती देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने शपथ ली कि पौधों का ध्यान रखेंगे. समय समय पर आकर पौधों की सिंचाई और खाद देकर उनकी देखभाल करेंगे. सचिव बृहस्पति पाण्डेय ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण निरंतर वृक्षों का कटान हो रहा है. जिससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है. जो बहुत घातक है.
लेखक व सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र पाण्डेय पर्यावरण के प्रति चिंता जताते हुए पौधारोपण, जल संरक्षण आदि का महत्व समझाया. उन्होंनेचिंता जाहिर की कि पेड़ों की कटान से आने वाले समय में भरपूर पानी वाले क्षेत्रों में भी सूखे का सामना करना पड़ेगा. संस्था के सदस्यों ने कई स्थानों पर पौधारोपण किया.
addComments
Post a Comment