3 फ़िट लम्बे व्यक्ति ने सीएम से उसके विवाह कराने की की अपील !

 लखनऊ


मुख्यमंत्री के समक्ष अजब गजब समस्याएं आती रहती है,एक समस्या ऐसी उसपर  हँसा जाय या रोया जाय. एक शख्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी शादी कराने की गोहार लगाई है.हर दोई जिले के विपिन अर्क वशी ने मुख्यमंत्री से अपील किया है कि उसकी शादी करा दी जाय. उसने कहा है कि हमारे सामने जीवन का संकट खड़ा होगया है.अनेक लड़कियों ने उसे अस्वीकार भी कर दिया है.

उसने कहा है कि  उसके शादी में हाइट सबसे बड़ी बाधा है.हरदोई जिले का  अर्कवंशी  युवक अपनी शादी को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान व गम्भीर है.

Comments