उद्द्योग वन्धु की बैठक में सम्यक विचार,उद्दोगों को मिले प्रोत्साहन

 


संत कबीर नगर,उत्तरप्रदेश
जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा रोजगार परक योजना की समीक्षा की गयी। लीड बैंक मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक को निर्देशित किया कि बैंक शाखा स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को फाॅलोअप करके त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित विभागीय आवेदन पत्रों का भी अनुसरण करते हुए एक्साइज विभाग के स्तर पर लंबित एक आवेदन पत्र, यू0पी0एस0आई0डी0सी0 के स्तर पर लंबित 04 आवेदन पत्र तथा फूड एवं ड्रग विभाग के स्तर पर लंबित 01 आवेदन पत्र का संबंधित विभागों से फाॅलोअप करके त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में उपस्थित उद्यमियों को उपायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि नवीन उद्योगों के स्थापनार्थ उ0प्र0 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापना  एवं सचालन सरलीकरण अधिनियम 2020 लागू किया गया है। इस अधिनियम के माध्यम से उद्यमी संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र 24 घंटे में स्वीकृत प्राप्त कर सकते है। इस अधिनियम की धारा 8 अधीन निर्गत अभिस्वीकृति प्रमाण पत्र, सभी प्रयोजना के लिए  प्रभावी और 1000 दिवस के लिए मान्य होगें। इसके लिए उद्यमी, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में आवेदन कर सकते है।
उपायुक्त उद्योग द्वारा बैठक मंे उपस्थित उद्यमियों को अवगत कराया गया कि पूर्व में जारी रजिस्ट्रेशन के रूप में आॅनलाइन कराने हेतु दिनांक 31 दिसम्बर 2021 तक तिथि बढा दी गयी है। अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि औद्योगीकरण एवं रोजगार सृजन को बढावा देने हेतु उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध एव गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में लीड बैंक मैनजर संजय कुमार, अधि0अभि0 विद्युत राज कुमार सिंह, डिप्टी मैनेजर सीडा गोरखपुर एवं अन्य अधिकारी गण तथा उद्यमी संगठन के पदाधिकारी सुभाष चन्द्र शुक्ल, राम सिंह, महेश अग्रवाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, अरविन्द पाठक आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form