यसडीयम के सामने दो पक्षो में मार पीट


 


  उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने दो पक्ष भिड़े

जौनपुर 
 जमीन विवाद के मामले में उपजिलाधिकारी के पास   अपना अपना पक्ष रखने गये दो पक्षों ने मारपीट कर ली। दोनों ने एक दूसरे पर छीना झपटी का आरोप लगाया है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के अजोरपुर गांव के रामआसरे राय और जयप्रकाश राय के बीच जमीन बटवारे को लेकर दो साल से झगड़ा चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है।  एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक ने दोनों पक्षों को अपना अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था। रामआसरे पक्ष से उनका बेटा विपिन और दूसरे पक्ष से स्वयं जयप्रकाश, सच्चिदानंद और शिव प्रकाश पहुंचे थे। 
अपनी अपनी बात कहने के दौरान दोनों झगड़ा करने लगे। एसडीएम ने दोनों को बाहर कर दिया। बाहर निकलते ही दोनों ने जमकर मारपीट की । बाद में दोनों ने एक दूसरे पर सामान छीन लेने का आरोप लगाया। विपिन ने कोतवाली पहुंच कर स्टाम्प व्यौरा का रजिस्टर छीन लेने की शिकायत की। तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया बाद में उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। दूसरी ओर जयप्रकाश ने भी कान का बाला छीनने का आरोप लगाया है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form