सिद्धार्थनगर : उत्तरप्रदेश
गत दिनों एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। मायका पक्ष के लोगों की तहरीर पर सीओ, एसओ सहित फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। भवानीगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा निवासी मेघूराम पुत्र पलटू ने अपनी बहन कृष्ण कुमारी का विवाह(बढ़नी चाफा नगर पंचायत) धौरहरा- धर्मपुर के टोला डालडीह निवासी विजय वर्मा पुत्र राम नरेश के साथ किया था, जिनसे दो बेटे भी हैं। गांव वालों के मुताबिक दो माह से परिवार में किसी बात को लेकर कलह था।
मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे कृष्णकुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। सुबह सूचना मिलने पर मायके वाले पहुंचे और ससुराल वालों पर जला कर मार डालने का आरोप लगाया। तहरीर देकर बताया कि घटना की सूचना देवर रामसिंह ने बुधवार को सुबह सात बजे दी, जबकि घटना रात में ही हुई है। मृतका के भाई ने तहरीर देकर पति, सास, ससुर, देवर व ननद पर जलाकर मारने का आरोप लगाया। अजय कुमार श्रीवास्तव पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, थानाध्यक्ष अंजनी राय व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने बताया है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
addComments
Post a Comment