बस्ती/लखनऊ
प्रतीकात्मक चित्र
महामारी कोरोना के कारण अनवरत लॉक डाउन झेल रहे प्रदेश को कल अर्थात 21 जून से राहत मिलेगी.अब बाजार प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 तक खुल सकते है.शनिवार,रविवार की सप्ताहांत बन्दी पूर्ववत रहेगी.कर्मचारियों को कोविड नियमो का पालन करते हुए शत प्रतिशत उपस्थित रहना होगा!विवाह समारोह
में 50 की संख्या का पालन करना होगा.सामान्यतया पूर्व के समस्त औपचारिकताये घर से निकलने पर पूर्णतया पालन करनी ही होगी.ऊक्त जानकारी प्रदेश के प्रमुख सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी के एक आदेश मे निहित है.ज्ञातव्य है अभी कोरोना गया नहीं थमा है,इसलिए लोगबाग सरकारी निर्देशो का पालन व आत्म नियन्त्रण का पालन अवश्य करे.
addComments
Post a Comment