"गोवध में वांछित 15 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार !

 

"

मिल्कीपुर, अयोध्या।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मेंं अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 15 हजार के इनामी गोवध के आरोपी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र में बीते पखवारे पूर्व गोवंश को क्षेत्र के कुछ अपराधियों द्वारा मिलकर मौत के घाट उतार दिया गया था। जिसमें पुलिस ने एक अभियुक्त को तत्काल मौके से ही गिरफ्तार कर गोवध निवारण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा एक अन्य आरोपी भी 3 दिन पूर्व गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। गोवध की घटना में वांछित अभियुक्त मोहम्मद जुनेद पुत्र टावर उर्फ बेंचू कुंजड़ा विगत कई दिनों से फरार चल रहा था जिस पर एसएसपी शैलेश पांडे द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। 
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक वीरेशपाल सिंह हमराही सिपाही हेड कांस्टेबल तिलकू राम एवं प्रशिक्षु कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार के साथ आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थे। शुक्रवार 25 जून को आरोपी युवक के देवगांव तिराहे पर मौजूद होने की सूचना पुलिस टीम को मिली। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक वीरेशपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक को धर दबोचा। पकड़े गए गोवध के आरोपी युवक को पुलिस टीम थाने ले आई जहां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने उसके विरुद्ध थाने में पहले से दर्ज मुकदमे धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम  में जेल भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form