डीएम एसपी ने संयुक्तरुप से आगामी पर्व ईद को सकुशल, भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने व लाकडाउन का पालने कराने के दृष्टिगत से किया भ्रमण
संतकबीरनगर।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से आगामी पर्व ईद को सकुशल, भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने व शासन द्वारा जारी लाकडाउन तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के दृष्टिगत कस्बा खलीलाबाद में मेहदावल बाईपास, मधुकुंज तिराहा, मुखलिसपुर तिराहा, गोला बाजार, मोती चौराहा, सरैया बाईपास सहित विभिन्न जगहों पर भ्रमण कर आगामी पर्व ईद के दौरान मुस्लिम समुदाय को घरों में ही ईद का त्यौहार मनाने, सामूहिक कार्यक्रम ना करने, घरों में ही तराबीह / नमाज / सहरी / इफ्तार आदि को अपने घर परिवार में शांति, सौहार्द वा भाईचारे की भावना से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाये जाने की अपील की गई । भ्रमण के दौरान आमजनमानस से कोविड-19 गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करने, अनावश्यक रुप से घरों से बाहर कदापि ना निकलने, हाथों को बार-बार धोने व मास्क के नियमित प्रयोग हेतु अपील की गई व भ्रमण के दौरान के दौरान आने-जाने वाले व्यक्तियों रोककर बाहर निकलने का कारण इत्यादि पूंछा गया व बेवजह घरों से ना निकलने की नसीहत दी गयी ।