जौनपुर।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के सीधे साधे लोगों को किसी न किसी बहाने डरा धमका कर अवैध ढंग से पैसे की वसूली करने और बदमाशों से यारी के चलते कोतवाली पुलिस की बड़ी किरकिरी हो रही है। बदमाशों से सांठ गांठ के चलते क्षेत्र में अपराध बढ़ गए हैं। बीती रात अपने क्लिनिक से घर लौट रहे एक डॉक्टर को बदमाशों ने रास्ते में असलहा सटाकर मोटर साईकिल लूट लिया और भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सरकी गांव निवासी डॉ0 स्वामीनाथ राम की आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के गढ़ौली बाजार में क्लिनिक है। रोज की भांति डॉक्टर क्लिनिक बंद कर रात करीब 9 बजे अपने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर से घर लौट रहे थे।
जब वे केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के केराकत देवगांव रोड पर स्थित अमिहित माइनर पुलिया के पास पहुंचे तो एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया और असलहा सटाकर एक थप्पड़ रसीद कर दिया और डॉक्टर से बाइक छीन कर देवगांव की ओर भाग गए। पीड़ित ने फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित से पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली गई है।