समुद्री तूफान "यास"कुछ घण्टो में समुद्र तट पर टकरा सकता है

 


महासागरीय तूफान/चक्रवात जो बंगाल की खाड़ी में लगभग सक्रीय होचुका है ,के अगले कुछ घण्टो में समुद्र तट पर भयंकर रूप से टकराने की आशंका बनी हुई है. बताते है यह चक्रवातीय बवंडर अपनी तेज गति से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है

यास तूफान के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि वह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.जिसकी आदनक बहुत खतरनाक समुद्री तूफान में बदलने की आशंका है.बंगाल की खाड़ी,उड़ीसा,पस्चिम वंगाल,कर्नाटक,छत्तीस गढ़,झारखंड,असम,मेघालय, रहित बिहार और उत्तरप्रदेश भी इस महासागरीय भवंडर से विशेष रूप से प्रभावित हो सकते है.तूफान अगले 12 घण्टो में अपना विकृत,विकराल रूप दिख सकता है.सम्बंधित सरकारों ने समुद्र के तटवर्ती इलाको में एलर्ट जरीकर समुद्र में मछुआरों को न जाने की सलाह दी है.

Comments