बीमार माँ के नांम उसके बच्चो का मर्मभेदी पत्र!

 छत्तीसगढ़ राज्य की यह घटना है ,


जहां एक अस्पताल में कोविड-19 से तड़प रही जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रही मां को चिट्ठी लिख कर के अस्पताल के नीचे खड़े बच्चों ने बेटी और बेटे ने ढांढस बढ़ाने का काम किया .और चिट्ठी में लिखा  है "कि  मां धैर्य रखना हम तुम्हें लेकर के ही घर जये  जाएंगे .

तुम ठीक हो जाओगी परेशान मत होना माँ  हम नीचे खड़े हैं .इस भाऊक पत्र को  छतीसगढ़ कैडर ए यस अधिकारी अवनीश शरण ने चारों बच्चो द्वारा अपनी कोविद 19 से अस्पताल में संघर्षरत माँ को लिखा गया है."मम्मी हम नीचे है आपकी तबियत में सुधार है. यह चिट्ठी  आईएएस अधिकारी हाथ लग गयी, उस अधिकारी ने इस चिट्ठी को अपने ट्वीट पर सबसे अच्छी चिट्ठी लिखकर के लगा दिया जो मानवता की मिसाल है .बच्चों ने अपनी मां को इतना ढाढ़स बधाया  .

Comments