शर्मशार मानवता
मानवता को शर्मसार करने वाले लोग तरह तरह के कारनामे करते रहते हैं ,उनके करनामों से किसका दिल दुखता है, यह उनसे कोई मतलब नहीं . पर कारनामे करेंगे और मानवता को शर्मसार करेंगे और ऊपर वाले को भी यह लोग नहीं डरते .एक बच्ची जिसने सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल किया है ,कर्नाटक की रहने वाली 9 वर्षीय बच्ची की मां की अस्पताल में मृत हो गई कोविड-19 से मरने वाली उसकी मां का मोबाइल फोन किसी ने ले लिया वह स्वास्थ्य कर्मी भी हो सकता है, कोई और भी हो सकता है . पर उसे नहीं मालूम कि किसने लिया. अगर किसी ने लिया नहीं तो मोबाइल गया कहां ?उसने एक भाव पूर्ण पत्र लिखा है समाज के नाम .
जिस किसी भी सज्जन को मेरी मां का मोबाइल मिला हुआ हो, उसको मुझे वापस कर दें ,उसमें मां की स्मृतियां जुड़ी हुई हैं हमारा मां से लगाव था . हम चाहते हैं कि मां की यादें उसमें उसमें जो रखा है हम चाहते हैं कि कोई अगर लिया हो या ढूंढ सके तो फोन को वापस कर दे .इस संदर्भ में बच्ची ने कन्नड़ भाषा में लिखा हुआ एक पत्र भी वायरल किया है जिसमें लिखा है कि मैं निवेदन करती हूं कि जिसको भी मेरी मां का मोबाइल लिला हुआ है वह कृपया वापस कर दे.अनुग्रहीत होऊँगी.
addComments
Post a Comment