आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त , ग्रामीण खफा


जौनपुर।

  बक्शा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थापित भारत रत्न बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा सोमवार की रात अराजकतत्वों ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दी। मंगलवार की सुबह जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बसपा नेताओं के हस्तक्षेप और पुलिस के प्रतिमा की साफ-सफाई और पेंटिग करा देने से मामला शांत हो गया।
 11 अगस्त 2002 को स्थापित प्रतिमा पर रात में किसी समय शरारती तत्वों ने पान खाकर थूकने के साथ ही नाक पर खरोंच लगा दी।   प्रतिमा को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण प्रतिमा स्थल पर जुट गए। खबर लगते ही थानाध्यक्ष द्वारा उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देने के साथ ही मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। प्रतिमा के पास ईंट का टुकड़ा मिला। इसी दौरान बसपा वाराणसी मंडल सेक्टर प्रभारी ओम प्रकाश गौतम, विधानसभा इकाई अध्यक्ष संजय गौतम, जिला सचिव अजय कुमार गौतम, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार यादव, रामाश्रय गौतम, मनोज मार्शल, सेक्टर अध्यक्ष दयाशंकर, प्रदीप कुमार, वंशराज, रमेश, पूर्व प्रधान महेंद्र, रवि गौतम आदि भी आ गए। 
उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने पेंटर बुलाकर प्रतिमा दुरुस्त कराने के साथ ही साफ-सफाई कराई। प्रतिमा की सुरक्षा को चारदीवारी का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। रवि सहित दर्जनों लोगों ने अज्ञात शरारतीतत्व के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने को तहरीर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form