जौनपुर।
जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल और राजकीय लीलावती अस्पताल में वैक्सीन न आने से शनिवार को सुबह से ही कोविड का टीका लगवाने के लिए इंतजार में खड़े लोगों को घंटों इंतजार के बाद वापस होना पड़ा। टीकाकरण कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह के समय पहुंचे। वहां मौजूद कर्मचारी ने वैक्सीन आने पर टीकाकरण की बात कही । लीलावती अस्पताल पर नोटिस लगाया गया था और लिखा गया था कि वक्सीन आने पर सोमवार से टीकाकरण होगा। घंटों इंतजार करने के बाद भी जब वैक्सीन नहीं आई तो लोग लौट गए।
इसी प्रकार अन्य केन्द्रों प्श्र वैक्सीन नहीं आने से लोगों को बिना टीकाकरण लौटना पड़ा। टीकाकरण से मायूस लौट रहे रविन्द्र चैरसिया ने कहा कि समय से टीकाकरण ही नहीं हो सका जीवन को बचाना मुश्किल हो जाएगा। अनेक लोग दूसरी डोज लगवाने दिन से आ रहे हैं, लेकिन वैक्सीन न आने से लौटना पड़ रहा है। लोगों ने पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है।