शादी में नकली जेवर लाने से भड़के घराती, दूल्हा,पिता और उसके बाबा पुलिस हिरासत में !

 

देवरिया

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लार क्षेत्र में बड़े अरमान से पिता ने बेटी की बरात दरवाजे पर बुलाई। बिगड़ैल दूल्हा जयमाल में पड़े माला को नोच कर जमीन पर फेंक कर जूतों से मसल दिया। कन्या निरीक्षण के दौरान जो सात थान गहने दुल्हन को चढ़े थे, शंका होने पर सोनार बुलाकर चेक कराया गया तो सब के सब नकली निकले। कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हा को बंधक बना लिया। शादी के अरमान समय से पहले ही टूट गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से दूल्हे को छुड़ाया। दूल्हा, उसका पिता व बाबा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।




ये है पूरा मामला

लार थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव निवासी तेजबहादुर राजभर ने अपनी बेटी मीनू की शादी बिहार प्रांत के सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के रामनक्षत्र राजभर के बेटे धर्मेन्द्र राजभर से तय किया था। शुक्रवार को बारात आई थी


द्वारपूजा की रश्म के बाद जयमाल कार्यक्रम होने के कुछ देर बाद गुरहथन कार्यक्रम आंगन में चल रहा था। गुरहथन कार्यक्रम के दौरान नकली जेवर देख लड़की के परिजनों ने शादी से किया इंकार करते हुए दुल्हा व उसके पिता समेत कुछ बारातियों को बंधक बना लिया। सुबह तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत होती रही, लेकिन बात नहीं बन सकी।  


किसी ने घटना की सूचना लार पुलिस को दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस लड़के के पिता व भाई को हिरासत में लेकर थाने चली गई जबकि दूल्हे को ग़ांव वालों ने अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस दूल्हे को अपने कब्जे में लेना चाहती थी लेकिन गांव वाले दहेज की रकम वापस करने की जिद्द पर अड़े रहे। शनिवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह के अथक प्रयास के बाद कन्या पक्ष व ग्रामीणों ने बात मानी व दुल्हे को पुलिस के हवाले कर दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form