बारात में दूल्हे के भाई को मारी गोली

 



  

जौनपुर। 
जिले के मीरगंज क्षेत्र के असवां गांव में शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे के चचेरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। घायल युवक की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर कर दिया गया। गोली मारने वाले जख्मी युवक के पट्टीदार बताए जा रहे हैं, जिनसे भूमि संबंधी विवाद चल रहा था। उक्त गांव निवासी रमाशंकर तिवारी की पुत्री रूचि तिवारी की शादी के लिए बदलापुर थाना क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा गांव के सत्य नारायण पांडेय के पुत्र चंदन की बरात शुक्रवार की शाम आई थी।
 जिस कार में चंदन सवार थे, उसे उनका 25 वर्षीय चचेरा भाई सुशांत पांडेय उर्फ शोले चला रहा था। द्वारचार की रस्म के बाद सड़क के पीछे घर की तरफ वह पार्किंग स्थल पर कार खड़ी करने गया था। उसी समय वहां बाइक से पहुंचे दो हमलावरों ने उसे लक्ष्य कर तमंचे से गोली चला दी, जो उसकी कमर में लगी। वह लहूलुहान होकर गिर गया। हमलावर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर बराती और घराती घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पीछा किया, लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला। 
पता लगने पर थानाध्यक्ष  सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर आ गए। पुलिस ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि बरात में कोई ऐसा शख्स था जो रेकी करते हुए हमलावरों को सुशांत पांडेय के बारे में पल-पल की खबर देता रहा।  
Comments