ब्लेक व ह्वाइट फंगस के रोकथाम पर विशेष परिचर्चा, सब जुड़े और विशेषज्ञ का लाभ उठायें.29 मई साय 7 बजे

 *आज  पं. गणेश प्रसाद सेवा न्यास द्वारा आयोजित 17 वीं स्वास्थ्य परिचर्चा* 


 *डॉ. सौरभ मंदिलवार से समझिए कोरोना काल में फेफड़ों की बीमारियों और ब्लैक व व्हाइट फंगस से बचाव के उपाय:* 


 *पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 17 वीं स्वास्थ्य परिचर्चा शनिवार 29 मई 2021 को सायं 7 बजे आयोजित की जा रही है।* 




 *दिल्ली/सतना/छतरपुर* । 

विशेषज्ञों के मुताबिक चीनी वायरस कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में मनुष्य के फेफड़ें सबसे पहले और अधिक प्रभावित होते हैं। ऐसे में फेफड़ें से जुड़ी बीमारियों और उनके बचाव को लेकर हमें खासतौर पर ऐहतियात बरतना होगा। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास इसी उद्देश्य से 17वीं स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन ''कोविड-19 महामारी :  फेफड़ों से सम्बंधित तकलीफें, ब्लैक व व्हाइट फंगस की समस्या, भय और बचाव के उपाय ” विषय पर आयोजित करने जा रहा है। आज  29 मई (शनिवार) को माइक्रोसॉफ़्ट टीम एप के माध्यम से आयोजित इस स्वास्थ्य परिचर्चा में

देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक *डॉ. सौरभ मंदिलवार* लोगों की सभी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। डॉ. सौरभ मंदिलवार लीलावती हॉस्पिटल मुंबई से छाती रोग और साँस से सम्बंधित बीमारियों विषय में पोस्ट ग्रैजुएशन करने के उपरांत आप कंसल्टेंट चेस्ट फिजीशियन (आर. एन कूपर हॉस्पिटल जुहू, मुंबई) में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

       श्री मंदिलवार विगत 6 वर्षों से टी॰बी॰ अस्थमा COPD ILD नींद से सम्बंधित बीमारियाँ, ऐलर्जी, विभिन्न छाती से सम्बंधित रोग, H1N1, ICU केयर और इमर्जेन्सी केयर  का इलाज और अनुभव प्राप्त किया है।

आप वर्तमान में कूपर हॉस्पिटल के साथ बीम्स मल्टीस्पेशियलटी हास्पिटल, खार मुंबई , आर. के. हास्पिटल सांताक्रुज पूर्व, सरला हास्पिटल सांताक्रुज़ वेस्ट , साईं संजीवन हास्पिटल में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।       

    आपके द्वारा कोरोना काल में विगत वर्ष मार्च 2020 से अभी तक लगातार कोविड ICU और वार्ड का कार्य ट्रामा केयर हॉस्पिटल जोगेश्वरी और कूपर हॉस्पिटल जुहू में प्रमुख इंचार्ज के रूप में सेवाएं दी जा रही हैं। लगभग सात हजार कोविड मरीज़ों के इलाज का अनुभव अर्जित करते हुए आप मानवता की सेवा कर रहे हैं।


 *आपके प्रश्नों व जिज्ञासा का करेंगे समाधान* 

माइक्रोसॉफ़्ट टीम एप के माध्यम से आज सायं 7 बजे से आयोजित इस हेल्थ वेबिनार में डॉ. सौरभ मंदिलवार  आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे। हां, इसके लिए न्यास के कार्यकर्ता, न्यास के व्हाट्सप ग्रुप अथवा उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर आपको अपना प्रश्न प्रेषित करना होगा। उल्लेखनीय है कि न्यास द्वारा आयोजित इन स्वास्थ्य परिचर्चाओं में देश ही नहीं विदेशों में रह रहे भरतीय नागरिक भी बड़ी संख्या में ऑनलाइन जुड़ते हैं। न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने लोगों से इस परिचर्चा में जुड़कर चिकित्सकीय परामर्श एवं सुझाव प्राप्त करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि कृपया अपनी राय और सुझाव शीघ्र ही मुझे व समूह पर लिखने का कष्ट करें!

    पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजनों में हज़ारों की संख्या में परिवार कंप्यूटर, लैपटॉप व फ़ोन के माध्यम से जुड़कर लाभान्वित हुये हैं और यह क्रम निरंतर चल रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form