दो हजार लीटर नकली सेनेटाइजर बरामद,11 धरे भी गए

 वाराणसी

समाज में कैसे-कैसे लोग पैसा बटोरने के लिए कैसे-कैसे कुकृत्य करते रहते है.कोई कफ़न की चोरी करके ,कोई दवा की चोरी करके ,कोई ऑक्सीजन की चोरी करके अपना अपना पॉकेट भरने के लिए लोग लगे हुए हैं .उनको यह नहीं मालूम है इस करो ना की भयंकर और भयावह त्रासदी कब किसको कहां ले डूबे .

कोई पता नहीं ईश्वर की कृपा जब तक बनी है बनी रहे .उसके बाद तो फिर कहना बड़ा मुश्किल है कि 2 गज जमीन में कहीं मिलेगी भी या नहीं .वाराणसी में 2000 लीटर नकली  सैनिटाइजर बरामद की गई .11 लोग हिरासत में लिए गए हैं .पुलिस विभाग और क्राइम ब्रांच और ड्रग विभाग के संयुक्त टीम की कार्रवाई में गत दिनों तीन स्थानों पर छापेमारी करके 2000 लीटर नकली रैपर लगा सेनेटाइजर रामद किया गया .

यह नकली सैनिटाइजर मार्केट में परोसा जाना था और जिससे लोगों के जानमाल का खतरा था. न जाने कितने 1000 लिटर इन मौत के सौदागरों ने सैनिटाइजर बना करके बेच डाला .वाराणसी के डीसीपी बरुणा जोन क्रांतिवीर के अनुसार मौके से भारी मात्रा में रैपर ,बोतल और नकली सेनीटाइजर बरामद हुआ है और 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है . एक गंभीर अपराध है और मूल्य के साथ सौदा करने वाले लोगों को नहीं किया जाना चाहिए .

मानवता के ऐसे दुश्मनों के साथ सरकार को कठोरतम करवाई करनी चाहिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form