ब्रश फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान


जौनपुर।
 जनपद के सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित लपरी के प्रसाद का पूरा गांव में सोमवार को एक ब्रश फैक्ट्री में आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान, ब्रश व मशीन तथा उसमें रखे गये अनाज आदि जल कर राख हो गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ लेकिन आग बुझाने में दो दमकलों तथा सैकड़ों नागरिकों के बावजूद दो घंटे के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया है।

  बताते है कि कोईरी डीहा इटौरी सड़क मार्ग पर लपरी स्थित प्रसाद का पूरा गांव में सडक किनारे सुनील कुमार व सजीत कुमार सोनकर ने पिछले पांच सालों से ब्रश फैक्ट्री लगा रखी है। जिसमें   एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थें, फैक्ट्री में ब्रश बनानें के लिए केमिकल रखा गया था जिसमें किसी तरह आग लग गयी। आग लगते ही मजदूर फैक्ट्री से भाग निकले, कूछ देर देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को आपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना पर अग्नि शमन दल मौके पर पहुंच कर ग्रामीण जनो के सहयोग से आग पर काबू पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form