प्रधानी में दबंगई का आरोप

 



बस्ती, 20 अप्रैल 2021।
 बनकटी विकास खण्ड के कुम्हियां मिश्रौलिया गांव के निवर्तमान प्रधान और वर्तमान प्रधान प्रत्याशी गिरीश पाण्डेय ने अपनी राजनीति पहुंच के दम पर ऐन वक्त पर छपिया पाण्डेय में एक नया बूथ बनवा लिया है। छपिया पाण्डेय उनका पैतृक गांव है। यहां उनकी दबंगई और प्रभाव से इलाके लोग भलीभांति परिचित हैं।



उक्त जानकारी देते हुये प्रधान पद के प्रत्याशी राधेश्याम चौधरी ने कहा कि पिछले कई दशकों में छपिया पाण्डेय कभी मतदान केन्द्र नही रहा। अब यहां मतदान केन्द्र बनने से अन्य गांव के लोगों को मतदान में परेशानी झेलनी पड़ेगी। साथ ही शांतिपर्ण मतदान में व्यवधान उत्पन्न होने की प्रबल संभावना रहेगा। उन्होने कहा चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के इरादे से ऐन वक्त पर नया बूथ बनाया गया। निश्चित रूप से निवर्तमान प्रधान की मंशा साफ नही है और वे एक साजिश रचकर चुनाव नतीजों को प्रभावित करना चाहते हैं। प्रधान पद के प्रत्याशी राधेश्याम चौधरी सहित अनेक ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर छपिया पाण्डेय में बने नये बूथ को तत्काल रद कर पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form