मिल्कीपुर, अयोध्या।
इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के खजुरहट-मिल्कीपुर मार्ग पर खड़भड़िया चौराहे के पास टोलकापुर पुलिया के सन्निकट साईकिल सवार रामअंजोर पुत्र हीरालाल 'गुट्टी' (70) निवासी परसपुर सथरा को मिल्कीपुर से हैरिंग्टनगंज की तरफ जा रही पिकअप वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें राम अंजोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गयी। चौकी प्रभारी राम अवतार राम ने बताया कि पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और वाहन चालक फरार हो गया है। लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिये भेज दिया गया है।
addComments
Post a Comment