"दुष्कर्म करने का प्रयास एवं छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार"



मिल्कीपुर, अयोध्या।   

इनायतनगर थाना क्षेत्र में एक छेड़खानी के मामले में वांछित आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनायतनगर इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने बताया कि  प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम को छेड़खानी में वांछित आरोपी की तलाश कर रही थी। तभी आरोपी वारन्टी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त लालजी उर्फ राज पुत्र विन्ध्या प्रसाद (24) निवासी ग्राम ढेमा वैश्य थाना इनायत नगर ढेमावैश्य मोड़ पर मौजूद है। सूचना मिलते ही शाहगंज चौकी प्रभारी  जय किशोर अवस्थी मय हमराह कांस्टेबल अश्वनी कुमार, पवन त्रिपाठी, शैलेन्द्र कुमार ढेमा मोड़ पर पहुंच कर आरोपी लालजी उर्फ राज को गिरफ्तार कर वास्ते रिमान्ड न्यायालय भेजा गया।   

Comments