"अवैध गांजे के साथ एक शख्स गिरफ्तार

 

"
मिल्कीपुर, अयोध्या।

 इनायतनगर थाना क्षेत्र में
अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है। इनायतनगर इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ / शराब निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हैरिग्टनगंज राम अवतार राम मय फोर्स एवं आबकारी निरीक्षक मय फोर्स के कस्बा हैरिग्टनगंज में मौजूद थे। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति हैरिंग्टनगंज ब्लाक मोड़ सहतू तिवारी के बगल में रखी लकड़ी की गुमटी मे गांजा बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुचकर एक बारगी दबिश देकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम रामदेव तिवारी पुत्र स्व0 विजय बहादुर तिवारी निवासी ग्राम महुलिया उरुवा वैश्य थाना इनायतनगर बताया। उसके कब्जे से करीब 1.450 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी रामदेव तिवारी को हिरासत में लिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं फर्द बरामदगी अवैध गांजा के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रामदेव तिवारी को वास्ते रिमान्ड न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राम अवतार राम हमराही  कांस्टेबल विजय सिंह ,आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार, आबकारी निरीक्षक निधि सिंह, संजय कुमार पाण्डेय मय हमराह सोखा राम, राजितराम पाण्डेय
Comments