जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के गोसाईपुर नहर के 200 मीटर आगे एक ट्रैक्टर नहर मं गिर गया और दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गयी। बताते है कि प्रयागराज वाया शाहगंज सड़क के किनारे छोटी नहर में 23 वर्षीय ड्राइवर रूदल पाल व 25 वर्षीय इरफान वर्ष दोनों का शव पानी से ग्रामीणों ने निकाला। ज्ञात हो कि बीती को ट्रैक्टर पर उक्त लोग सवार होकर शाहगंज सीमेंट लेने जा रहें थे सीमेंट न मिलने पर वापस आ ही रहे थे कि ट्रैक्टर असंतुलित होकर खाई में (छोटी नहर) में गिर गई। जिससे दो लोगों की पानी मे दबकर डूबने से मौत हो गई। पूरी रात ट्रेक्टर पड़ा रहा सुबह शौच के लिए गए लोगों ने देखा तो पुलिस को जानकारी दिए। मौके पर पहुची पुलिस शव को बाहर निकालकर हॉस्पिटल ले आई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर में तीन लोग सवार थे।
addComments
Post a Comment