"गलन व ठंड में भी मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में नहीं चल रहा है अलाव

 

"

मिल्कीपुर, अयोध्या।
 ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सर्दी के असर के कारण सरे शाम बाजारे बंद हो जा रही हैं। गलन और ठिठुरन भरी सर्दी में गरीबों का हाल बेहाल है। बावजूद इसके क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर अब तक ठंड से लोगों को बचाने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिससे तहसील क्षेत्र के बेसहारा गरीबों एवं राहगीरों को कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। आलम यह है कि तहसील क्षेत्र के किसी भी बाजार एवं चौराहों पर जहां अलाव जलने चाहिए, वहां लोग ठंड से बचने के लिए सूखा कचरा और पॉलीथिन जलाकर ठंड भगा रहे हैं। 
वहीं लोगों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह से सुबह से लेकर शाम तक काफी ठंड पड़ रही है। वहीं तापमान में काफी गिरावट आई है। बढ़ती ठंड के कारण शाम ढलते ही बाजार भी जल्द बंद हो रहे हैं। जबकि ठंड से बचने के लिए व्यापारी और मजदूर वर्ग लकड़ी की पेटी, गत्ते आदि जला रहे हैं।मिल्कीपुर, कुमारगंज, खण्डासा मोड़, बहादुरगंज चौराहा ,अमानीगंज महात्मा गांधी चौराहा, खण्डासा बाजार, हैरिंग्टनगंज,रेवतीगंज,आस्तीकन,अछोरा सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है। उक्त सभी बाजारों में देर रात तक राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है। सरकार द्वारा क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के लिए तहसील स्तर पर धनराज भी भेजी जा चुकी है। उसके बावजूद भी अलाव नहीं जल रहा है। इसके संबंध में तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि कहा मुख्य बाजारों में अलाव जलाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। यदि अलाव नहीं जल रहा है तो संबंधित कर्मचारी से बात कर अलाव जलवाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form