यद्यमियो के लाभ के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोजित करेगा कार्यशाला

 


बस्ती 29 दिसंब र 
खादी ग्रामोद्योग आयोग की योजनाओं का लाभ उद्यमियों को दिलाने के लिए कार्यशाला आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आयोग के अधिकारी को निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापना में आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके योजनाओं की जानकारी देने तथा लाभ प्राप्त करने के लिये कार्यशाला आवश्यक है। उन्होने आयोग के अधिकारी सुग्रीव राम को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह में जिले आकर आयोग की योजनाओं का क्रियान्वयन कराये।
उन्होने समीक्षा में पाया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में आयोग का 32 भौतिक एवं 96 लाख मार्जिनमनी का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष मात्र 10 आवेदन पत्र प्रेषित है, एक स्वीकृत है तथा वितरण शून्य है। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुग्रीव राम को वित्तीय वर्ष के शेष माह में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित इस योजना में 42 लक्ष्य के सापेक्ष 30 उद्यमियों को ऋण वितरित किया गया है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 29 के लक्ष्य के सापेक्ष 21 को ऋण वितरित किया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 74 के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 18 को ऋण एवं 24 लाख रूपये का मार्जिनमनी वितरित किया गया है।
एक जनपद एक उत्पाद योजना में 40 के लक्ष्य के सापेक्ष 24 उद्यमियों को ऋण एवं 31 लाख रूपये का मार्जिनमनी वितरित किया गया है। जिलाधिकारी ने विद्युत भार स्वीकृति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, निवेश मित्र पोर्टल, भू-गर्भजल विषयक अधिनियम के प्रावधानों की समीक्षा किया।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने किया। इसमें सीओ गिरीश सिंह, लीड बैंक मैनेजर अभिनाश चन्द्र, एके सिंह, संतोष सिंह, हरीश चन्द्र शुक्ल, विभागीय अधिकारी तथा उद्यमी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form