परशुराम पुर थाने का मामला पहुँचा कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के पास

 

बस्ती,वशिष्ठनगर, भारत,19 दिसम्बर
 जनपद के परसरामुपर थाने में हुये कथित गैंगरेप का मामला तूल पकड़ रहा है। बलात्कार पीड़िता और उसके परिजनों ने शनिवार को लखनऊ पहुंचकर कानून मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। पीड़ित महिला ने पूरा प्रकरण और स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से कानून मंत्री को अवगत कराया। आपको बता दें थाना क्षेत्र की एक दलित महिला ने थाने के अंदर बने कक्ष में बलात्कार का आरोप लगाया था।

महिला पुलिसकर्मियों के नाम भी बता रही थी। स्थानीय मीडिया और पुलिस ने महिला की शिकायतों को अनसुना कर दिया। पीड़िता का बयान वायरल होने के कुछ ही मिनटों बाद मामले की जांच कराने की अजाय पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने आरोपों का खण्डन कर दिया। स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने से परेशान पीड़िता शनिवार को लखनऊ पहुंची। यहां कानून मंत्री से मिलने के बाद वह अपने सहयोगियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भी मिली। पूर्व मुख्यमंत्री ने महिला को भरोसा दिलाया कि उसकी आवाज दबने नही पायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form