प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना का लक्ष्य समय से पूरा करें,,--,कलेक्टर बस्ती

 बस्ती 02 दिसम्बर 2020 ,उत्तरप्रदेश

, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत लक्ष्य पूरा न करने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नगरीय क्षेत्र साॅऊघाट, गौर, कुदरहाॅ, मरवटिया, हर्रैया, कप्तानगंज, रूधौली, बनकटी, विक्रमजोत, सल्टौआ, बहादुरपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक, ब्लाक कम्यूनिटी प्रासेस मैनेजर, अरबन हेल्थ कोवाडिनेटर एंव एमटीएस आपरेटर का माह नवम्बर का वेतन/मानदेय रोकने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। 


      सीएमओ को भेजे गये पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि योजना प्रारम्भ से लक्ष्य 51335 के सापेक्ष कुल 43524 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है, जो कि लक्ष्य का 84.78 प्रतिशत है। इसमें नगरीय क्षेत्र 57.08 प्रतिशत, साॅऊघाट 69.31 प्रतिशत, गौर 70.62 प्रतिशत, कुदरहाॅ 77.61 प्रतिशत तथा मरवटिया 79.68 प्रतिशत है। 

     उन्होने कहा कि 3461 लाभार्थियों को अभी तक आर्थिक सहायता की तीसरी किस्त नही दी गयी है और उनका प्रपत्र भी नही भरा गया है। इसमें गौर में 360, मरवटिया में 359, कुदरहाॅ में 290, हर्रैया में 278, कप्तानगंज में 279 एंव रूधौली में 272 अवशेष है। 

     इस योजना में कुल 950 लाभार्थियों का डाटा लम्बित है जिसका आपरेटर द्वारा अभी तक निराकरण नही किया गया। इसमें गौर में 92, बनकटी में 89, कुदरहाॅ में 87, साउघाट में 90 एंव विक्रमजोत में 87 लम्बित है। 

     उन्होने बताया कि कुल लक्ष्य 51335 के सापेक्ष 7811 लाभार्थियों का पंजीकरण का बैकलाग बचा है, जिसमें गौर में 1379, साउघाट में 1267, अरबन में 1214, मरवटिया में 990, बनकटी में 686, कुदरहाॅ में 651, सल्टौआ में 653 एंव बहादुरपुर में 515 है। इसमें निर्धारित समय पर लक्ष्य पूरा नही किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form