आधा दर्जन लुटेरे गिरफ्तार, चार बाइक बरामद

 


                                         


जौनपुर
सरपतहाथाने की  पुलिस ने आधा दर्जन लुटेरो को   गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बोलेरो, चोरी की 04 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल, दो तमंचा बरामद करने का दाव0ा किया है।  प्रभारी निरीक्षक  सरपतहां अपने सहयोगियों द्वारा गोपनीय सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर बड़ौदा यूपी बैंक डीहअशरफाबाद से आधा दर्जन अभियुक्तों को मोटर साइकिल, बोलेरो वाहन, मोबाइल तथा नाजायज असलहा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 05 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये । 
गिरफ्तार अभियुक्तों में इकरार खान पुत्र स्व0 अब्दुल्ला निवासी खरताबपुर थाना सरपतहा ,  सद्दाम उर्फ भुनई पुत्र इम्तियाज निवासी कोईरीपुर थाना सरपतहा ,  इन्द्रेश कुमार यादव उर्फ कल्लू पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी डेहरी थाना सरपतहां ,आशीष कुमार यादव उर्फ मोटू पुत्र लाल मुनि यादव निवासी डेहरी थाना सरपतहां .विपिन कुमार पुत्र राम प्रीत निवासी डेहरी थाना सरपतहां तथा रवि प्रकाश उर्फ सचिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी डेहरी थाना सरपतहां शामिल है।
Comments