जौनपुर
मछलीशहर विकास खण्ड के खजुरहट गांव में नहर कटने से कई एकड़ फसल जलमग्न हो गई। जिसके कारण दर्जनों किसानों रबी की फसल की भारी क्षति हुई है। बताते है कि बीती रात घिसुआखुर्द माइनर खजुरहट श्रीनेतगंज के पास अचानक कट गई। पानी के तेज बहाव के कारण बगल स्थित फूलचंद्र,
मूलचंद्र,मानिक चंद्र,कृष्ण चंद्र,रमाशंकर, कृपाशंकर,अमर चंद्र आदि सहित 13 किसानों की लगभग 5 एकड़ फसल डूब गई। भुक्त भोगी किसानों ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था न होने से खेत में बोई गई गेहूं,सरसों,मटर,आलू आदि पूरी तरह डूबने से नष्ट हो गई ।
मूलचंद्र,मानिक चंद्र,कृष्ण चंद्र,रमाशंकर, कृपाशंकर,अमर चंद्र आदि सहित 13 किसानों की लगभग 5 एकड़ फसल डूब गई। भुक्त भोगी किसानों ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था न होने से खेत में बोई गई गेहूं,सरसों,मटर,आलू आदि पूरी तरह डूबने से नष्ट हो गई ।
जिससे लाखों की क्षति हुई है। रबी की फसल नष्ट होने से किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके है।खेतों की जुताई,खाद,बीज,मजदूरी मिलाकर कई हजार रुपये खर्च हुआ था। रबी की फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने पेट पालने का संकट पैदा हो गया है। नहर कटने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई,लेकिन मौके पर कोई सक्षम अधिकारी किसानों की हाल लेने नहीं पहुंचा।.
addComments
Post a Comment