बस्ती 04 नवम्बर, उत्तरप्रदेश
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अपना नाम मतदाता सूची मे दर्ज कराने के लिए 17 नवम्बर से आवेदन कर सकेगें। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ तैयारी बैठक में उन्होने यह जानकारी दिया। उन्होने सभी से सहयोग से अपील करते हुए अनुरोध किया कि प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए एक व्यक्ति तैनात कर दें, जो बीएलओ के कार्य में सहयोग करेंगा।
उन्होने कहा कि पूर्व में 16 को मतदाता सूची का प्रकाशन होना था परन्तु अब 17 नवम्बर को इसका सभी मतदेय स्थल पर प्रकाशन किया जायेंगा। उन्होने कहा कि 17 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक दावें एवं आपत्तिया ली जायेंगी। इस बीच में 04 विशेष अभियान तिथिया 28 नवम्बर, 05, 13 एवं 22 दिसम्बर निर्धारित है। इस दिन सभी बीएलओ मतदाता सूची, सभी प्रकार के फार्म लेकर मतदेय स्थल पर उपलब्ध रहेंगे। यहाॅ कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची देख सकेंगा तथा निःशुल्क फार्म लेकर भर सकेंगा।
उन्होने कहा कि सभी बीएलओ का प्रशिक्षण कराया जाय तथा उनके द्वारा पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करें। किसी प्रकार की लापरवाही या सन्लिप्तता पाये जाने पर कार्यवाही की जायेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पिछले एक साल में जेण्डर रेसियों 846 से बढकर 851 हुआ परन्तु इसे राज्य स्तर के औसत 904 तक लाना है। इसके लिए महिला मतदाता बढाने के लिए कार्य करें। इसके अलावा 18 से 19 वर्ष की आयु पूरी करने वाले का फार्म भरवाकर मतदाता बनाये।
उन्होने निर्देश दिया कि सभी मान्यता प्राप्त दलों को बीएलओ की सूची दें, मतदाता सूची उपलब्ध कराये। सभी दलों को ई-मेल से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश भेजवाते रहे ताकि राजनैतिक दलों को निर्देशों की जानकारी हो सके।
बैठक का संचालन एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र ने किया। उन्होने बताया कि 05 जनवरी तक सभी दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जायेंगा तथा 15 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकशन किया जायेंगा। बैठक में निर्वाचन अधिकारी/अपर उप जिलाधिकारी राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी नन्द किशोर कलाल, आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनन्द श्रीनेत, राजनैतिक दलों से शिव कुमार गौतम, केके तिवारी, अरविन्द श्रीवास्तव, अशर्फी लाल, सदानन्द शर्मा, जय प्रकाश शुक्ल, फूल चन्द्र श्रीवास्तव, तहसीलदारगण उपस्थित
addComments
Post a Comment