जिला एकीकरण समिति की बैठक न होने से रोष
बस्ती । जिला एकीकरण समिति की 7 नवम्बर शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक को अचानक निरस्त कर दिये जाने एवं आगामी तिथि घोषित न करने पर समिति के सदस्य सरदार जगबीर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होने मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि समिति की नियमतः प्रति वर्ष चार बैठक होनी चाहिये किन्तु पिछले चार वर्षो में 16 बैठक की जगह मुश्किल से चार बैठके जैसे तैसे हुई है।
इसे शासनादेश का उल्लंघन मानते हुये सरदार जगबीर सिंह ने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष समिति के भी अध्यक्ष है जिसमें सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी आदि सदस्य है। पंचायत अध्यक्ष ने यह भी जानकारी नहीं दिया कि आगामी बैठक कब होगी। मांग किया है कि प्राथमिकता के स्तर पर जिला एकीकरण समिति की बैठक शीघ्र सम्पन्न कराया जाय जिससे शासन और सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को समिति के सुझावों का लाभ मिल सके।
addComments
Post a Comment