मंडलायुक्त गोरखपुर ने विभागों का औचक निरीक्षण किया,अनुपस्थितो से स्पस्टीकरण !

 

गोरखपुर 24 नवम्बर उत्तरप्रदेश
 मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने संयुक्त निदेशक शिक्षा सप्तम मण्डल, सहायक षिक्षा निदेषक सप्तम मण्डल,उप शिक्षा निदेशक(मा0) सप्तम मण्डल, मण्डलीय आडिट ईकाई संयुक्त षिक्षा निदेषक सप्तम मण्डल, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य अभियंता लो0नि0वि0,अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड-2(प्र0प0), लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड (भवन), अधीक्षण अभियंता गोरखपुर वृत्त, संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय एवं  सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का औचक निरीक्षण कर कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। निरीक्षण के दौरान 8 अधिकारी एवं 127 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय सहायक षिक्षा निदेषक, सप्तम, मण्डल कार्यालय में सहायक षिक्षा निदेषक, सप्तम, मण्डल  एवं 8 कर्मचारी संयुक्त षिक्षा निदेषक, सप्तम मण्डल कार्यालय मे संयुक्त षिक्षा निदेषक, सप्तम् मण्डल, तथा 10 कर्मचारी , उप षिक्षा निदेषक (मा॰) सप्तम मण्डल, कार्यालय मे उप षिक्षा निदेषक (मा॰ सप्तम मण्डल), एव 7 कर्मचारी , कार्यालय मण्डलीय आडिट इकाई, संयुक्त षिक्षा निदेषक, सप्तम मण्डल, गोरखपुर मे 3 कर्मचारी, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के निरीक्षण मे जिला विद्यालय निरीक्षक एवं 18 कर्मचारी   अनुपस्थित पाये गये, निरीक्षण के समय उपस्थित कार्मिक द्वारा अवगत कराया गया कि संयुक्त षिक्षा निदेषक, सप्तम मण्डल, गोरखपुर द्वारा यू॰पी॰एजूकेषनल मिनिस्ट्रिीयल आफिसर्स एसोसिएषन, जनपद गोरखपुर का द्विवार्षिक अधिवेषन में सम्मिलित होने वाले लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को दिनांक 24.11.2020 को एक दिन का विषेष आकस्मिक अवकाष षर्तों के अधीन स्वीकृत किया गया है। 
 मण्डलायुक्त ने संयुक्त षिक्षा निदेषक, सप्तम मण्डल, गोरखपुर को निर्देषित किया है कि अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करे। 
इसी प्रकार कार्यालय अधिषासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड भवन, लो॰नि॰विभाग, गोरखपुर मे अधिषासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग 19 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये ,कार्यालय मुख्य अभियन्ता, गोरखपुर क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण के समय श्री एस॰पी॰ सिंह, मुख्य अभियन्ता, गोरखपुर क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर कार्यालय में उपस्थित पाये गये कार्यालय मे निरीक्षण के समय 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
 इसी प्रकार कार्यालय अधिषासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 (प्र॰प॰) लो॰नि॰विभाग, मे अधिषासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 (प्र॰प॰) लोक निर्माण विभाग, एव 4 कर्मचारी उपस्थित नहीं पाये गये,कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता गोरखपुर वृत्त, लोक निर्माण विभाग, के निरीक्षण के समय अधीक्षण अभियन्ता गोरखपुर वृत्त, लोक निर्माण विभाग एवं 17 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय अधिषासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग मे अधिषासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग के अलावा निरीक्षण के समय 22 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सम्भागीय परिवहन कार्यालय के निरीक्षण के समय 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये इसके अलावा कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form