विभागों से समन्वय रख अधिकारी कार्य करें--,सी डी ओ गोरखपुर

 


गोरखपुर 25 नवम्बर,उत्तरप्रदेश
 मुख्य विकासअधिकारी इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में एनेक्सी सभागार में नवीन अनुपूरक पुष्टाहार योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण सत्र का आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। योजना के तहत बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों/मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति में सूखे राशन को राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वंय सहायता समूहों से वितरण किया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा यह एक नयी व्यवस्था लागू की गयी है जिसका मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों को बेहतर पोषण देकर उन्हें सुपोषित करना है क्योंकि स्वस्थ्य बच्चों से ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण होता है। उन्होंने इस योजना की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों का आपसी समन्वय बनाये रखने के निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी गण टीम भावना के साथ कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस योजना के क्रियान्वयन एवं वितरण व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वितरण दिवस को पोषण उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने योजना की निगरानी एवं गुणवत्ता पर विशेष बल दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इसके पश्चात विकास खण्ड स्तर पर 26 से 30 नवम्बर के मध्य उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जायें तथा कोविड-19 प्रोटोकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करते हुए प्रक्रिया का शत प्रतिशत पारदर्शिता पूर्वक पालन किया जाये।
कार्यशाला में उप जिलाधिकारी गण, खण्ड विकास अधिकारी गण, तहसीलदार गण, अपर जिला सूचना अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form