स्वास्थ्य विभाग!:::12 साल से सी एम ओ और ए डी हेल्थ (पदनाम) ने एक भी मरीज नहीं देखा ! !

 बस्ती, उत्तरप्रदेश

बहुत कम लोगों को पता है कि सीएमओऔर  रेडीहेल्थ को भी मरीज देखने का आदेश है। आदेश के 12 साल हो गए मगर डॉक्टरों के इस फौज ने एक भी मरीज को अस्पताल में नहीं देखा।आवास पर फीस लेकर देखते हैं, सीएमओ का आवास पर मरीज को देखने का मामला डीएम के बैठक में उठ चुका है ।सी एम ओ ने मरीज आवास पर मरीज न देखने का आश्वासन डीएम को दे दिया है।

ये बाल रोग विशेषज्ञ हैं और एडी हेल्थ रेडियोलॉजिस्टिक शासन की ओर से भी कभी इन पर मरीजों को  देखने का दबाव नहीं डाला गया ।एड़ी हेल्थ को जिला अस्पताल में सप्ताह में 1 दिन मरीज देखने का आदेश करने  के पीछे मंशा यह है कि अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाना और मरीजों को संदेश देना कि सीएमओ रेडीहेल्थ कार्यालय में ही नहीं सेवा में भी लगे हैं ।दोनों डॉक्टरों का अभ्यास भी होता रहेगा।

 मगर पिछले 12 साल से एक बार भी अधिकृत रूप से दोनों अधिकारियों पद नाम ने  एक भी मरीज नही देखा ।इससे सरकार और विभाग की मंशा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता  है सी एम ओ आवास पर पीस लेकर मरीज दे सकते हैं तो मरीज को निशुल्क अस्पताल में देखने से क्यों इंकार करते हैं ?

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form