उत्तरप्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल-- पवन पांडेय

 


 


 


 यूपी सरकार पूरी तरह फेलः पवन पाण्डेय


जौनपुर,उत्तरप्रदेश


समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने कहा है कि प्रदेश में योगी सरकार के पौन चार साल से अधिक का कार्यकाल बीत चुका है। इस दौरान अराजकता का बोलबाला रहा। विकास कार्य नहीं हो रहे है। जिन योजनाओं को सपंा की सरकार ने शुरू किया था उसी का फीता काटने का काम योगी कर रहे है। यह सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है।  इस कार्यकाल के दौरान एक भी मेडिकल कालेज नहीं बनवाया गया। जिसका उदघाटन योगी कर रहे है। शनिवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि काविड 19 को लेकर गरीब और मध्यम वर्ग ने सरकार की मदद किया लेकिन इसमें घोटाला किया गया।


दवा और सामानों की खरीद में धांधली हुई। हाथरस काण्ड पर उन्होने कहा इसमें ंआततायियों का शिकार हुई बेटी की लाश को रात में पेट्रोल डालकर जला दिया गया।   मां और पिता को भी मृतका का मुंह नहीं दिखाया गया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार विकास , शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क सुरक्षा सभी में फेल है और अपराध और गुण्डागर्दी में आगे है। पूर्व विधायक ओम प्रकाश उर्फ बाबा दुबे ने कहा कि उपचुनाव आने वाले चुनाव की दिशा तय करेगा। जनता में दर्द है। ब्राहमण समाज का पूरा समर्थन सपा को मिल रहा है। इस अवसर पर राहुल त्रिपाठी भी मौजूद रहे।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form