श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ हेतु मंगल कलश यात्रा

अयोध्या,उत्तरप्रदेश


मिल्कीपुर तहसील के ग्राम केशवपुर चिलबिली में सात दिवसीय देवी  भागवत कथा के पहले दिन कन्याओं व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।


 


आदिशक्ति माता रानी की मूर्ति की स्थापना से पूर्व दुर्गा जी की मूर्ति के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा भगवान शंकर जी के मंदिर ,बिंदेश्वरी माता मंदिर ,दुर्गा माता मंदिर, बजरंगबली का मंदिर, काली माता मंदिर ,शिवमंदिर ,शनिदेव मंदिर आदि मंदिर होते हुए भागवत स्थल कार्यक्रम पर पहुंची । कथावाचक पंडित घनश्याम तिवारी ने कलश यात्रा का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम के आयोजक केशवराम तिवारी ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन  के तहत कार्यक्रम संपन्न होगा।


इस मौके पर कन्याओं व महिलाओं ने कलश यात्रा को लेकर गांव व बाजार तथा  मंदिरों पर दर्शन पूजन करते हुए जय घोष के साथ निकाली गई। इस मौके पर विजय प्रकाश तिवारी,गौरीशंकर पांडेय, शिव प्रकाश तिवारी, निखिल तिवारी, राजेश तिवारी, जगदंबा प्रसाद तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, दीनानाथ तिवारी, चतुर्भुज तिवारी प्रेम तिवारी ,आदि लोग शामिल रहे तत्पश्चात माता रानी की मूर्ति  स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा व विधि- विधान से पूजन- अर्चन के साथ स्थापित की जाएगी। वहीं दूसरी बेला में देवी भागवत कथा कथावाचक द्वारा किया जाएगा। देवी भागवत कथा नौ दिन तक चलेगी।


 


 


 


Comments